AAP Protest over Baba Ambedkar Photo: दिल्ली में सरकार बदलते ही सीएम हाउस में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह की फोटो हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हंगामा मचाए जाने पर विपक्ष की नेता आतिशी समेत अन्य आप विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया. इसके बाद आतिशी नेतृत्व में आप विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. आतिशी ने अंबेडकर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि जब तक अंबेडकर की तस्वीर उनकी मूल जगह पर नहीं लाई जाती, तब तक वह सदन से लेकर सड़क पर प्रदर्शन करती रहेंगी.