Noida News: नोएडा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक साड़ी पहनकर अश्लील तरीके से नृत्य करता नजर आ रहा है. यह वीडियो एक पुलिसकर्मी के साथ रील के रूप में बनाया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का है. युवक का यह अश्लील नृत्य और पुलिसकर्मी के साथ की गई हरकत पर लोगों ने नाराजगी जताई है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसके बाद लोगों ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान करने में जुटी है. अभी तक युवक का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर था या नहीं, मामले की जांच जारी है.