Haryana News: फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई, यह घटना गांव समैण के पास हुई. देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई. समय रहते चालक ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.