Ghaziabad News: ओम मेडिकल सेंटर में डॉक्टर की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. डिलीवरी के दौरान सर्जरी के दौरान एक महिला के पेट में तौलिया छूट गया. इससे महिला को गंभीर संक्रमण हो गया. डॉक्टर ने यह बात छुपाकर सिर्फ एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाएं दीं. महिला की हालत बिगड़ने पर परिवार ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में पेट में तौलिया पाया गया और तुरंत ऑपरेशन कर उसे निकाला गया. यह घटना राकेश मार्ग निवासी चिराग कटारिया की पत्नी के साथ हुई थी. चिराग ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जांच में सामने आया कि डॉक्टर ने रेडियोलॉजिस्ट को रिपोर्ट न देने के लिए कहा था. सीएमओ ने जांच टीम गठित कर दी है. यदि डॉक्टर की लापरवाही साबित होती है, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.