Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर-85 में गोदरेज बिल्डर के 'गोदरेज एयर' प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का आरोप है कि 2018 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में 2023 तक पजेशन देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक निर्माण पूरा नहीं हुआ. सोसाइटी में जाने के लिए जो रास्ता दिखाया गया था, वह किराए पर था और अब वह रास्ता भी बंद हो गया है. टावरों में तीन लिफ्ट देने का वादा था, लेकिन केवल दो ही लगाई गई हैं. इस प्रोजेक्ट में 500 से ज्यादा फ्लैट और पांच टावर बनाए जा रहे हैं. रास्ता न होने और सुविधाएं अधूरी होने के कारण लोगों ने सोसाइटी और बिल्डर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई कि ऐसे बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को उनका सपनों का घर मिल सके.