Noida News: नोएडा सेक्टर-36 निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी रामकृष्ण शिवपुरी को शेयर बाजार में अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 2.89 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों ने पहले उन्हें छोटे-छोटे निवेश करने के लिए प्रेरित किया और फिर फर्जी मुनाफा दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद पीड़ित से करीब 21 अलग-अलग ट्रांजेक्शन करवाए गए. जाल में फंसकर उसने कुल 2.89 करोड़ रुपये निवेश कर दिए. बाद में जब उसे कोई लाभ नहीं हुआ और आरोपी संपर्क से बाहर हो गए, तो उसे ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.