Masaurhi News: गंगा में उफान के साथ पुनपुन नदी के जलस्तर में भी वृद्धि देखी गई. पटना के मसौढ़ी में पुनपुन नदी खतरे के निशान को पार कर गया है. नदी खतरे के निशान 50.60 मीटर से बढ़कर 51. 16 मीटर पहुंच गया. जलस्तर दोपहर 12 बजे रिकॉर्ड की गई है. जिसमें हर घंटे एक सेंटीमीटर वृद्धि देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के कर्मी नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं. अगर जलस्तर में यूं ही वृद्धि होती रही, तो संभावना है कि नदी का पानी तटबंधों में रिसाव कर पुनपुन के निचले इलाकों के खेत में प्रवेश कर जाए. देखें वीडियो.