बोकारो के सेक्टर-4 सर्कस मैदान में चल रहे यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले में जलपरी लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बनी हुई है. यहां एक बड़े एक्वेरियम में दो युवतियां जलपरी की वेशभूषा में पानी के अंदर तैरती नजर आ रही हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भीड़ इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए जुट रही है. किताबों और कहानियों में सुनी गई जलपरी को इस तरह साक्षात देखने का रोमांच हर किसी को हैरान कर रहा है. आयोजनकर्ताओं ने खास तौर पर इस एक्ट को तैयार किया है ताकि लोग मेले से जुड़ाव महसूस करें और यादगार अनुभव लेकर लौटें.