बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार भी बिहार की जनता NDA को भारी बहुमत से जिताएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि उनके पिता फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और बीते 20 वर्षों में किए गए कार्यों का इनाम जनता जरूर देगी. निशांत कुमार ने कहा कि जनता को पता है किसने राज्य में शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था बेहतर की है. उन्होंने NDA की एकजुटता और नीतीश कुमार की लोकप्रियता को आगामी जीत की सबसे बड़ी वजह बताया. बयान से साफ है कि जेडीयू में अगली पीढ़ी भी अब सक्रिय भूमिका निभाने के संकेत दे रही है.