Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पटना पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह सहित पांचों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. तौसीफ खान का मौसेरे भाई नीशू खान भी इस अपराध में शामिल था, उसे भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस अब सभी अपराधियों को कोलकाता से पटना लेकर आ गई है. पूरे रास्ते अपराधियों को गाड़ी पलटने का डर सताता रहा. हालांकि, सभी एकदम सुरक्षित पटना लाए गए हैं.