Mahavir Mandir Viral Video: दरभंगा जिले के बहेड़ा छोटी बाजार स्थित महावीर मंदिर से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. वीडियो में एक युवक, जिसकी पहचान मो. गुलाब के रूप में हुई है, मंदिर परिसर में हनुमान प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिख रहा है. घटना के वक्त मंदिर में महिलाएं पूजा कर रही थीं. वीडियो सामने आते ही हिंदू समुदाय में नाराज़गी फैल गई और मामला गंभीर होता देख पुलिस तुरंत हरकत में आई. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और इलाज भी चल रहा है. एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.