झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कृष अस्पताल का निरीक्षण करते और मरीजों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कुछ सहयोगी भी थे, जो मरीजों से कह रहे थे, 'मंत्री जी का बड़ा बेटा आया है, कोई तकलीफ हो तो बताएं.' कृष एक मरीज के बिल को भी इनवैलिड बताते दिखाई दिए. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कृष ट्रोल होने लगे और उन्होंने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कर दिया. बाद में उन्होंने स्टोरी में सफाई दी. इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि बिना सच्चाई समझे उनके बेटे को गलत ढंग से घसीटा जा रहा है. चर्चा है कि कृष की राजनीतिक एंट्री रथ मेला के दौरान पोस्टरबाजी से शुरू हुई थी.