समस्तीपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर गुड्डू कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. डीएसपी राजेश कुमार के अनुसार, छतोना गांव निवासी राजीव रंजन ने शिकायत की थी कि एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर मामले को सुलझाने के एवज में 40 हजार की मांग की. बात 20 हजार पर तय हुई. जांच के बाद शिकायत सही पाई गई और फिर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. पीड़ित ने बताया कि थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार भी हुआ था. यह कार्रवाई प्रशासन के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का संकेत है.