बेतिया के लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आयुष डॉक्टर अफरोज आलम का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर एक घायल बच्ची के इलाज के बदले परिजनों से 200 रुपये लेते नजर आ रहे हैं. मामला गोनौली पंचायत के परोरहा गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक बच्ची का हाथ टूट गया था. परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाए, लेकिन वहां डॉक्टर ने इलाज के बदले पैसे मांगे. वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में इस तरह की उगाही की घटनाएं लगातार लोगों का भरोसा तोड़ रही हैं.