Bihar Floods: भोजपुर जिले में शाहपुर और बड़हरा प्रखंड इलाके में गंगा का खौफनाक रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण शाहपुर और बड़हरा प्रखंड के गंगा नदी से सटे दियारा इलाके व आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गांव के लोग अपने सामानों को लेकर अपने सुरक्षित स्थान पर अब जाने लगे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नदी अपना आकार बढ़ाती जा रही है और कटान पर कटान करती जा रही है. शाहपुर प्रखंड के तटवर्ती जवनिया गांव में दर्जनों घर नदी की गोद में समा चुके हैं.