Nishant Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार का आज (20 जुलाई) जन्मदिन है. अपने 44वें जन्मदिन पर निशांत कुमार सुबह-सुबह पटना के महावीर मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए निशांत कुमार ने बिहार की राजनीति पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है. भगवान का आशीर्वाद लेने आया हूं. मेरी जब मां थीं तो वह हर साल पूजा करवाती थी और अब वो हमारे बीच नहीं हैं, इसलिए पिताजी जारी रखे इस क्रम को. इस दौरान निशांत ने आगे कहा कि सारी जनता से अनुरोध है कि इलेक्शन निकट है आप सभी NDA को जितवाइए, पिताजी को CM बनाएं. निशांत कुमार ने कहा कि अभी एक करोड़ लोगों का सरकारी नौकरी रोजगार की बात हो रही है और 35% महिला आरक्षण दिया. इधर 21 हजार पुलिसकर्मी को भर्ती किया. 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहे हैं. यही सब विकास चल रहा है.