Bettiah News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां चनपटिया स्टेशन के पास वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, चार युवकों ने ट्रेन पर पथराव किया है. ट्रेन के सी4 और सी5 कोच के शीशे टूट गए हैं. पुलिस ने पोल संख्या 225/31 के पास से चार युवकों को कर लिया है. चारों की पहचान रितिक कुमार, हरीश कुमार, गोलू कुमार और भोज पटेल के रूप में हुई है. चारों को जेल भेजा जा रहा है. घटना बीती देर रात्रि की है. देखें वीडियो.