Dhoni Car Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक हमर एच-2 (Hummer H2) गाड़ी है. जिसे उन्होंने मॉडिफाई करवाया है. इसे भारतीय सेना से प्रेरित एक सैन्य थीम पर डिजाइन किया गया है, जिसमें लड़ाकू जेट और सैनिकों की पेंटिंग है धोनी को सेना के प्रति बहुत लगाव है और यह मॉडिफिकेशन उनके इस लगाव को दर्शाता है. देखें वीडियो.