बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सारण के बनियापुर में मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और सरकार अपराध छुपा रही है. उन्होंने न्यायपालिका के एक अधिकारी एडीजे कुंदन कृष्ण को 'गैंगस्टर' करार देते हुए कहा कि उनके बयान से राज्य के 10 लाख किसानों का अपमान हुआ है. सुधाकर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बालू और शराब माफियाओं की मिलीभगत से अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब चुनावों में सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है. जनता को मुफ्त पेंशन और बिजली जैसे तोहफे दिए जा रहे हैं, लेकिन भरोसा अब महागठबंधन पर है और सत्ता परिवर्तन तय है.