BJP MLC Ghanshyam Thakur Vide: बीजेपी के MLC घनश्याम ठाकुर ने चुनाव आयोग से बड़ी मांग कर दी है. घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मधुबनी में भी सघन जांच की आवश्यकता है, मधुबनी में स्टेडियम रोड से लेकर, भौआरा समेत कई इलाकों में हजारों रोहंगिया, बांग्लादेशी, विदेशी नागरिक रह रहे है. नेपाल सीमा से सटे होने के कारण नेपाल बार्डर से आसानी से ये लोग आ जाते हैं, जिसकी जांच की जाए. ऐसे लोगों को संरक्षण राजद, कांग्रेस के लोग दे रहे हैं.
रिपोर्ट: बिंदू भूषण