Danapur Crime: खबर पटना के दानापुर से है, जहां सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को लूटने की साजिश रचने की इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर एसटीएफ पटना, जीआरपी दानापुर और बिहटा थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. दानापुर स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस की हर बोगी में तलाशी ली गई, जिसमें दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में छापेमारी कर अंकित पाण्डेय उर्फ अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम के पांच जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन और पांच मोबाइल बरामद हुए. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बिहटा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर बनाए हुए है और ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे. देखें वीडियो.