Sawan 2025: सावन के पावन महीने में देश के अलग-अलग राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं. जहां उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर जल लेकर बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. असम के तिनसुकिया से पहुंचे हुए 51 श्रद्धालुओं की एक टीम ने कांवरिया पथ पर माहौल बना दिया. ग्रुप में नव शक्तियां यानी 9 की संख्या में महिलाएं समेत 51 श्रद्धालु शामिल थे जो घूमते नाचते हुए अन्य कांवरियों को झूमते हुए बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके ग्रुप में असम व बिहार के भी लोग हैं, जो असम में रहते हैं. असम का तिनसुकिया मिनी बिहार है, जहां लोग मिलजुल कर रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनमें से कई लोग ऐसे हैं जो 35 से 40 वर्षों से बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा है. देखें वीडियो.