Sawan 2025: सावन के पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर एक से एक शिव भक्त दिख रहे हैं. इसी बीच चाईबासा झारखंड के बम कई साल से बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहे है. हर साल कुछ न विशाल कावड़ लेके जाते हैं. पिछले साल पशुपति नाथ और रामेश्वर का विशाल कावड़ लेकर गए थे. इस बार उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध केदारनाथ ज्योतिलिंग के तर्ज पर कावड़ लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. ये लोग भगवान महादेव के 16 फीट की आकर्षक प्रतिमा, जिसमें शिवलिंग पर चमकीला एलईडी बल्ब लगा हुआ है और इस प्रतिमा का वजन 250 किलो से ज्यादा है. उसे लेकर जा रहे हैं. देखें वीडियो.