Sawan 2025: आज सावन का पांचवां दिन है. सुल्तानगंज स्टेशन से लेकर गंगा घाट और पूरा कच्ची कांवड़िया पथ इन दिनों बोल बम और महादेव के भक्ति भजनों से गूंज रहा है. महादेव के रंग में भक्त श्रद्धालु सराबोर नजर आ रहे हैं. देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं की टोली पहुंच रही है. जो भक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. इसी बीच भगवान जगन्नाथ की धरती उड़ीसा से पहुंची एक टोली ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सभी एक रंग पीले रंग का वस्त्र धारण किये माथे पर साफा पहने हुए भक्ति भजनों में झूमते नजर आए. 250 की संख्या में यह टोली अजगैबीनाथ धाम पहुंची. इनमें से कई श्रद्धालु ऐसे हैं जो 1989 -90 से लगातार बैधनाथ धाम जा रहे हैं. इन श्रद्धालुओं ने भजनों से माहौल बना दिया. श्रद्धालुओं ने बताया कि हम जगन्नाथ भगवान की धरती से अजगैबीनाथ बाबा की धरती पर आए हैं. अब यहां से इनका आशीर्वाद लेकर बैधनाथ बाबा का आशीर्वाद लेने जाएंगे. पूरे रास्ते झूमते गाते जाएंगे. देखें वीडियो.