Sawan 2025: श्रावण मास की पहली सोमवारी पर चतरा स्थित मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सहस्त्र शिवलिंग पर हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी नदी का जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया. इसमें चतरा समेत आसपास के जिलों से श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर पहुंचने लगे थे. सुबह होते-होते लंबी कतारें लग गईं और पूरा वातावरण ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंज उठा. देखें वीडियो.