JDU MLA Gopal Mandal Video: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव का साला साधु यादव सुंदर लड़की का रेप करवाता था. मैं लालू यादव का फैन हूं, लालू यादव प्रधानमंत्री बनने लायक थे. मगर, उनके लोगों ने नहीं बनने दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन काल में उनका साला साधु यादव पैसे मांगता था जो नहीं देता था उसे रपेट कर गोली मार देता था. अपह्रत आदमी लालू यादव के अणे मार्ग में रहता था. लालू यादव ने बैकवर्ड के मुंह में बोल दिया है, महान नेता हैं प्रधानमंत्री लायक थे उनके लोगों ने उन्हें बर्बाद किया.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार