Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने Z मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि खरीफ और रबी फसलों के नाम बदलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों अरबी शब्द हैं, जो गुलामी की मानसिकता को दर्शाते हैं. विभाग ने शारदीय फसल और बासंतिक फसल के नाम जारी करने को लेकर प्रारूप तैयार कर लिया है. डिप्टी सीएम ने महिलाओं को ₹2500 दिए जाने वाली कांग्रेस की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह ड्रामा करार दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ड्रामा करने में सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है तो वह इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं.