मसौढ़ी: बिहार की आपराधिक घटनाओं पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. इसी कड़ी में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार में हत्या की लगातार वारदात को लेकर कहा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा हुआ है. यहां मछली की तरह लोगों की हत्या हो रही है. वीआईपी प्रमुख शेखपुरा में एक पशु चिकित्सक की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे थे. पीड़ित परिवार को मुकेश सहनी ने सांत्वना दी और कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर वे आला पुलिस अफसरों से मिलेंगे.