Ramnath Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने मोतिहारी में एक सभा को संबोधित करते हुए महागठबन्धन को दुर्योधन की संज्ञा दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनावी महाभारत में दुर्योधन रूपी महागठबंधन को हम सब मिलकर हराएंगे. एनडीए कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी लोग महागठबंधन कार्यकर्ताओं को बूथों पर लाठी से मारकर हराने और भगाने का काम करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले कार्यकर्ताओं की गोलबंदी के लिए एनडीए के नेता लगातार चंपारण का दौरा कर रहे हैं. रामनाथ ठाकुर भी इसी कड़ी में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नागपंचमी के दिन सांप का दूध पिलाते हैं, और बाद में सांप घर में दिख जाए तो लाठी भी मारते हैं, वहीं काम महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ करना है.