Nag-Nagin Joda Video: झारखंड के जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत समता नगर बस्ती स्थित देवी स्थान मंदिर परिसर में आज उस समय भक्ति मय वतावरण हो गया, जब मंदिर के पास नाग और नागिन को आपस में लिपटकर मस्ती करते हुए देखा गया. यह दृश्य सुबह के समय मंदिर परिसर के पास नजर आया, जिससे क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाग और नागिन को मंदिर के ठीक बगल में स्थित झाड़ियों के पास एक साथ देखा गया. दोनों सांप एक-दूसरे से लिपटे हुए काफी देर तक विचरण करते रहे. देखें वीडियो.