बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने एक विशेष बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की मजबूत नींव रखी गई है. उन्होंने बताया कि चाहे सड़क हो, बिजली, सिंचाई या शिक्षा, हर क्षेत्र में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है. संजय कुमार झा ने यह भी कहा कि नीतीश मॉडल ऑफ डेवलपमेंट ने गांव से लेकर शहर तक बदलाव की तस्वीर पेश की है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां पूरी तरह पारदर्शी हैं और जनता को उसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने जल जीवन हरियाली, हर घर नल जल, और सिंचाई योजनाओं को लेकर भी सकारात्मक परिणामों का हवाला दिया.