लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के परेवाटांड़ टोला में रविवार को एक विशालकाय अजगर को ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने मिलकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. यह अजगर अर्जुन सिंह के घर के पीछे पुआल के ढेर में छिपा हुआ था. अर्जुन सिंह ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. फॉरेस्टर परमजीत तिवारी के नेतृत्व में वाइल्डलाइफर शेरा गुप्ता, ट्रैकर अमन कुमार और क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची. 30 मिनट की मेहनत के बाद 12 फीट लंबे और 18 किलो वजनी अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया और बाद में कुम्हरमारा जंगल में छोड़ दिया गया. यह एक भारतीय अजगर था जो संरक्षित प्रजाति में आता है. फॉरेस्टर ने ग्रामीणों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं में घबराएं नहीं, तुरंत सूचना दें.