Supaul Bakra Mandi: बकरीद को लेकर सुपौल जिले में बकरा मंडी सज चुकी है. यहां बकरा खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यह तश्वीर त्रिवेणीगंज स्थित बकरा मंडी की है. जहां व्यापक पैमाने पर लोग बकरे की खरीदारी करने पहुंचे हैं. बताया गया कि मंडी में इस वर्ष खरीदार ज्यादा है और उस अनुपात में बकरा की कमी दिख रही है. जिसके चलते बकरा के मूल्य में उछाल है. बता दें कि 7 जून को बकरीद है, जिसमें कुर्बानी होनी है. इसको लेकर व्यापक पैमाने पर बकरा की खरीदारी देखने को मिल रही है. बकरा मंडी में काफी भीड़ देखी जा रही है.