Bihar Chunav 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को पूर्णिया में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, तेजस्वी यादव 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात करते हैं. वे 5 लाख नौकरी करने वाले लोगों का नाम और नंबर क्यों नहीं जारी करते. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी महिलाओं को बिहार में ढाई-ढाई हजार रुपये देने का ऐलान करते हैं, लेकिन तमिलनाडु तेलंगाना और कर्नाटक में क्यों नहीं देते. अगर बिहार की महिलाओं को ढाई हजार की राशि वह देंगे तो इतनी बड़ी राशि होगी जो बिहार के बजट से भी बड़ी होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उतनी समझ नहीं है लेकिन पार्टी के सबसे बड़े इकोनॉमिक्स पी. चिदंबरम को बिहार भेजकर एक बार इसका खुलासा जरूर करना चाहिए. ये लोग हवाहवाई वादे करते हैं और जनता को भ्रमित करते हैं, लेकिन बिहार की जनता तेजस्वी और राहुल के वादे में फंसने वाली नहीं है. वह हकीकत जान चुकी है.