Saharsa Latest Video: मानसून के दस्तक देते ही कोसी नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के घोघसम गांव मे कोसी नदी का तांडव जारी है. अब तक कोसी नदी के कटाव से कई घर नदी में विलीन हो चुके हैं. कोसी के कहर के ताजा वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी किनारे बना एक शौचालय कैसे देखते देखते नदी की मुख्य धारा का हिस्सा बन गया. कोसी नदी उसे लील गई. कोसी के तांडव से घोघसम गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं और प्रसासन से कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग कर रहे हैं. रिपोर्ट: विशाल कुमार