Tutla Bhavani Waterfall: रोहतास जिले के तिलौथू में प्रसिद्ध तुतला भवानी वॉटरफॉल में उफान आ गया है और पानी की रफ्तार काफी तेज हो गई है. इससे पर्यटकों को सुंदर नजारे का दीदार हो रहा है. प्रकृति का यह मनभावन दृश्य पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है और लोग इसे कैमरों में कैद कर रहे हैं. सासाराम जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर तिलौथू प्रखंड में कैमूर पहाड़ी पर तुतला भवानी वॉटरफॉल है. यहां देवी तुतला भवानी का मंदिर भी है. लगातार बारिश से तुतला भवानी वॉटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप वॉटरफॉल के सुंदर नजारे को देख सकते हैं. सावन की महीना शुरू होते ही पहाड़ों की सुंदरता बढ़ गई है और ऐसे में वाटरफॉल का नजारा अद्भुत है.