Delhi News: दिल्ली के सरिता विहार स्थित संत गिरी स्कूल के बाहर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स ने शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि नर्सरी से 10वीं तक पढ़े बच्चों को स्कूल प्रशासन ने 11वीं में एडमिशन देने से इनकार कर दिया है और बाहरी बच्चों को दाखिला दिया जा रहा है. इसके पीछे स्कूल ने बच्चों के कम मार्क्स का हवाला दिया है. अभिभावकों का कहना है कि अगर उनके बच्चों के नंबर कम हैं तो साइंस के अलावा आर्ट्स या कॉमर्स एडमिशन दिया जा सकता है. स्कूल प्रशासन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकता. उन्होंने दिल्ली सरकार से एडमिशन से मना करने वाले स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की है.