Haryana News: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा में नहाते समय तेज बहाव में बह गए. यह घटना शिवरात्रि के मौके पर हुई, जब वे अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे तेज धारा में बहने लगे. मौके पर तैनात उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दीपक हुड्डा ने इस घटना को चमत्कार बताया और भगवान के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस का भी धन्यवाद किया. उत्तराखंड पुलिस ने भी इस रेस्क्यू का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. हादसे के बाद दीपक हुड्डा ने कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.