Delhi News: यमुनापार के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास थाने के पास जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. बरसात के दौरान यहां सड़क पर पानी भर जाता है और थाना परिसर तक पानी घुस जाता है. इस कारण रोजाना हजारों लोग खतरे में होकर इस मार्ग से गुजरते हैं. खासकर सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने में मुश्किलें झेलते हैं. आप नेता और करावल नगर के पूर्व प्रत्याशी मनोज त्यागी ने नाव चलाकर इस जलभराव का विरोध जताया, उन्होंने कहा कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हुआ है. करावल नगर के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पहले जलभराव खत्म करने का वादा किया था, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. इसके अलावा, इस पानी में गंदगी और बदबू भी फैली हुई है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.