Delhi News: आप विधायक संजीव झा ने विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को निलंबित करने के बाद अब विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोका जा रहा है. संजीव झा ने विजेंद्र पर संवैधानिक व्यवस्था की ह्त्या का आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष अपनी कुर्सी की मर्यादा को बनाकर रखें. सदन की कार्यवाही विधानसभा नियमों के हिसाब से चलेगी ये स्पीकर की मर्जी के मुताबिक नहीं चल सकती. उन्हें लगता है कि अब वह सब कुछ कर सकते हैं.