Greater Noida news: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में स्कूटी चोरी की घटना सामने आई है. अज्ञात चोर ने रात के समय सोसाइटी की पार्किंग से स्कूटी चुरा ली. चोर ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घटना के सामने आने के बाद सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. स्कूटी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस वारदात से सोसाइटी के निवासियों में डर और नाराजगी का माहौल है. लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब सोसाइटी प्रबंधन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.