Haryana News: महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव गोलवा और राजस्थान सीमा से लगे डाबला गांव में पिछले 10 दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है. मंगलवार रात को तेंदुए ने गोलवा गांव में एक कटड़े पर हमला किया, लेकिन ग्रामीणों की हलचल से वह भाग निकला. इससे एक दिन पहले डाबला गांव के खेतों में भी एक मवेशी पर तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए को 10 दिन पहले ही देखा गया था और इस बारे में फॉरेस्ट विभाग को जानकारी भी दी गई थी. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, ग्रामीणों में डर का माहौल है और लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और वन विभाग से तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है.