Sudhanshu Trivedi video: राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपने खास अंदाज में विपक्ष पर तीखे प्रहार किए. शायराना अंदाज में अपनी बात रखते हुए उन्होंने विपक्ष के सवालों का करारा जवाब दिया और सरकार की नीतियों का बचाव किया. चर्चा के दौरान त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार देश की सुरक्षा, विकास और जनता के हितों को सर्वोपरि रखकर काम कर रही है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल सिर्फ आरोप लगाने में व्यस्त हैं, लेकिन उनके पास ठोस तर्क नहीं हैं.