Haryana News: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब बारिश के दौरान एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई. आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेज थीं कि ऐसा लग रहा था जैसे आतिशबाजी हो रही हो. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिजली के तारों से चिंगारियां निकलती और आग फैलती दिखाई दे रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी.