Haryana News: भिवानी की छोटी काशी स्थित प्रसिद्ध जोगीवाला शिव मंदिर धाम में श्रावण शिवरात्रि का पर्व बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया. सुबह 4 बजे से चार पहर की पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक की शुरुआत हुई. गोमुख, गंगोत्री और हरिद्वार से आए कांवड़ियों ने भगवान शिव को गंगाजल से अभिषेक किया, महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि रात्रि 12 बजे तक भगवान शिव की स्तुति होती रहेगी, मंदिर में सुरक्षा, प्रसाद, चिकित्सा व ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है. हजारों शिव भक्तों ने मंदिर में जलाभिषेक किया और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. बाबा जहरगिरी आश्रम और हनुमान ढाणी के शिव मंदिरों में भी शिवरात्रि पर गंगाजलाभिषेक व पूजा अर्चना हुई. महंत चरण दास महाराज ने बताया कि श्रावण माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. व्रत रखने वाली महिलाओं और युवतियों ने भी शिव महिमा का गुणगान किया.