Haryana News: कुरुक्षेत्र शहर की सड़कों पर बेसहारा गोवंश की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है शांति नगर की गली नंबर 5 में बीती रात एक बेसहारा गाय ने घर के बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी घटना CCTV में कैद हो गई। इससे पहले पटेल नगर में एक बुजुर्ग महिला की जान भी जा चुकी है। प्रशासन ने गोवंश हटाने की जिम्मेदारी वाह फाउंडेशन को दी थी, जिसने अब तक 1000 से अधिक गोवंश को गोशालाओं में पहुंचाया है। लेकिन जगह की कमी और बारिश जैसी परिस्थितियों के कारण अभियान रुक-रुक कर चल रहा है। जिले में 25 गोशालाएं हैं, परंतु उनमें भी जगह की भारी कमी है। नागरिकों का कहना है कि जो लोग रात में चुपचाप इन पशुओं को छोड़ जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शहरवासी अब इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं जागरूक नागरिकों ने प्रधानमंत्री से भी गुहार लगाई है.