Delhi News: मंगलवार को हुई बारिश के बाद जनकपुरी इलाके में मैन रोड पर एक गहरा गड्ढा बन गया. यह गड्ढा प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग और आर्य समाज मार्ग के पास, आंध्रा स्कूल के सामने स्थित है. सड़क पर यह गड्ढा करीब 6 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा है, जिससे यहां से गुजरने वाले गाड़ियां को परेशानी हो रही है और हादसे का खतरा बना हुआ है. गड्ढा बनने के बाद शुरू में उसमें थोड़ा मलवा डाला गया, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है. यह सड़क जनकपुरी और हरी नगर विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर पड़ती है, जिस वजह से जिम्मेदारी तय नहीं हो पा रही है. यह एक व्यस्त सड़क है, जहां 24 घंटे ट्रैफिक रहता है. अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस सड़क को सही करती है जिससे लोगों को राहत मिलती है.