Noida News: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बीच नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार सड़क पर चल रही थी. कार में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. कार चालक ने समय रहते समझदारी दिखाई और खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, जब तक आग बुझाई जाती, कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं.