Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के कमलपुर गांव की 41 फुटा रोड पर बरसात के बाद भारी जलजमाव हो गया है. सड़क पर गहरे गड्ढे और जमा पानी के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह सड़क अब सड़क नहीं, एक खतरनाक नाले जैसी दिखने लगी है. बच्चों का स्कूल जाना, बीमार लोगों का अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया है. न गाड़ी निकल पा रही है, न लोग पैदल चल पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वर्षों से सड़क का निर्माण अधूरा है और शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला, विधायक संजीव झा और पार्षद रूबी रावत के प्रतिनिधि धर्मेंद्र रावत ने बताया कि सड़क का टेंडर पास है, लेकिन फंड रिलीज न होने से काम अटका है. प्रशासन ने फिलहाल पानी निकालने के लिए जनरेटर लगाया है और आश्वासन दिया है कि मानसून के बाद सड़क पूरी कर दी जाएगी.