Haryana News: हरियाणा सरकार 28 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह का आयोजन करेगी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर विकास एवं पंचायत, महिला एवं बाल विकास, ड्रोन सेवाओं, लघु उद्योग और शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी नई पहलें शुरू की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनके उत्पादों की बिक्री के लिए सांझा बाज़ार बनाए जा रहे हैं. करनाल, रोहतक और फतेहाबाद में ये बाजार शुरू हो चुके हैं. इसके अलावा, राज्य के 21 जिलों में 780 महिला सांस्कृतिक केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है.